(Credit: Social Media
जासूसी के मामले में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा को लेकर लगातार एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. अब ज्योति की डायरी बरामद हुई है.
ज्योति जब भी विदेश जाती थी तो वो इसका जिक्र अपनी डायरी में जरूर करती थी. उसकी डायरी में कई राज छिपे हैं.
ज्योति अपनी डायरी में वीडियो बनाने, अपलोड करने से लेकर क्या कुछ हुआ? इसका भी जिक्र किया है.
यूट्यूबर ने डायरी के करीब 10 पन्नों पर इस तरह से नोट्स बनाए हैं. इसमें 8 पेजों पर अंग्रेजी में लिखा है.
ज्योति ने पाकिस्तान की यात्रा को लेकर भी डायरी में जिक्र किया है. उसने 3 पेज पर हिंदी में पाकिस्तान यात्रा के बारे में लिखा है.
ज्योति ने पाकिस्तान को लेकर लिखा कि पाकिस्तान से 10 दिन का सफर तय करके आज आ गई हूं अपने देश इंडिया.
ज्योति ने लिखा कि इस दौरान पाकिस्तान की आवाम से काफी मोहब्बत मिली. हमारे सब्सक्राइबर, फ्रेंड्स भी हमसे मिलने आए.
उसने लिखा कि लाहौर घूमने के लिए मिला दो दिन का वक्त काफी कम था. सरहदों की दूरियां पता नहीं कब तक बरकरार रहेंगी. पर दिलों में जो गिले शिकवे हैं, वो मिट जाएं.
ज्योति ने लिखा कि पाकिस्तान सरकार इंडियंस के लिए गुरुद्वारे और मंदिरों के रास्ते खोले, ताकि हिंदू लोग भी वहां विजिट कर पाएं.