Images Credit: Meta AI
दुनियाभर में हथियारों की होड़ लगी हुई है. सिपरी की रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल सैन्य खर्च साल 2024 में 9.4 फीसदी बढ़ा है. चलिए आपको बताते हैं कि सैन्य खर्च दुनिया में भारत कहां खड़ा है?
दुनिया के कुल सैन्य खर्च का 80 फीसदी हिस्सा सिर्फ 15 देश कर रहे हैं. इसमें भारत भी शामिल है.
दुनिया में बढ़ते तनाव के चलते ज्यादातर देशों ने अपने रक्षा बजट में भारी इजाफा किया है.
साल 2024 में अमेरिका ने सबसे ज्यादा 85 लाख करोड़ रुपए खर्च किए. ग्लोबल सैन्य खर्च में उसकी हिस्सेदारी 37 फीसदी है.
ग्लोबल सैन्य खर्च में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाले देशों में दूसरे नंबर पर चीन का नाम है. चीन का 27 लाख करोड़ खर्च के साथ 12 फीसदी हिस्सेदारी है.
रूस ने सेना पर 13 लाख करोड़ रुपए खर्च किए. ग्लोबल सैन्य खर्च में रूस की हिस्सेदारी 5.5 फीसदी है.
इस लिस्ट में जर्मनी चौथे नंबर पर है. जर्मनी ने 7.5 लाख करोड़ रुपए खर्च किए. उसकी हिस्सेदारी 3.3 फीसदी है.
भारत इस लिस्ट में 5वें नंबर पर है. भारत ने साल 2024 में 7.3 लाख करोड़ रुपए खर्च किए. ग्लोबल सैन्य खर्च में भारत की हिस्सेदारी 3.2 फीसदी है.
अगर बात नाटो के खर्च की हो तो कुल खर्च 127 लाख करोड़ रुपए है. साल 2024 में 9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.