Images Credit: PTI
हर देश का अपना अलग झंडा होता है, ये झंडा उस देश की आजादी की पहचान होती है.
हर देश के झंडे को एक नाम होता है. भारत में हम झंडे को तिरंगा कहते हैं.
हमारे देश के झंडे तिरंगा में तीन रंग होता है. इसलिए इसे तिरंगा कहा जाता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे शातिर पड़ोसी पाकिस्तान के झंडे को क्या कहते हैं? चलिए आपको बताते हैं.
पाकिस्तान के झंडे में हरे रंग का मैदान है, जिसके सेंटर में एक सफेद रंग का आधा चांद है.
इसके बगल में एक स्टार बना होता है. झंडे के किनार एक सफेद पट्टी भी होती है.
पाकिस्तान के झंडे को अमीरुद्दीन किदवई ने डिजाइन किया था.
पाकिस्तान के राष्ट्रीय झंडे को परचम-ए-सितारा ओ-हिलाल कहा जाता है.
पाकिस्तान के झंडे में शामिल हरा रंग देश के बहुसंख्यक मुसलमानों के साथ इस्लाम का प्रतिनिधित्व करता है.