सचिव जी का किरदार निभाने वाले अभिनेता का असली नाम जितेंद्र कुमार है. वह वेब सीरीज और ओटीटी में एक बड़ा नाम बन चुके हैं.
उनका जन्म 1 सितंबर 1990 को राजस्थान के खैरथल, अलवर में हुआ था. बचपन से ही वे बॉलीवुड अभिनेताओं की नकल करने में माहिर थे.
उनके पिता एक सिविल इंजीनियर हैं और जितेंद्र ने भी IIT खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है.
जितेंद्र कुमार की दिलचस्प बात यह है कि वे मूल रूप से एरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहते थे, लेकिन JEE में अच्छी रैंक न मिलने के कारण उन्हें सिविल इंजीनियरिंग करनी पड़ी.
IIT खड़गपुर में पढ़ाई के दौरान, जितेंद्र ने हिंदी टेक्नोलॉजी ड्रामैटिक्स सोसाइटी के गवर्नर के रूप में कई नाटकों में काम किया.
यहीं उनकी मुलाकात बिस्वपति सरकार से हुई, जो बाद में द वायरल फीवर (TVF) के एक्जीक्यूटिव क्रिएटिव डायरेक्टर और राइटर बने.
TVF के पहले वीडियो 'Rowdies' की बड़ी सफलता के बाद, दूसरा वीडियो जितेंद्र का था और वह बुरी तरह फ्लॉप हो गया.
पंचायत सीजन 4 में जितेंद्र सबसे ज्यादा फीस पाने वाले एक्टर हैं. वे प्रति एपिसोड 70,000 रुपये की फीस लेते हैं. उनकी कुल नेट वर्थ 7 करोड़ रुपये बताई जाती है.
जितेंद्र के पास 2.6 करोड़ रुपये से अधिक का लक्जरी कार कलेक्शन है.