ताज होटल का सबसे सस्ता कमरा कौनसा है

(Photos Credit: Getty/Tajhotels)

ताज होटल भारत के सबसे महंगे होटल्स में से एक है. यह भारतीय इतिहास का भी एक अहम हिस्सा है. 

इतने लंबे समय तक अच्छी सर्विस बरकरार रखने के कारण यह होटल आज भारत की पहचान का भी एक हिस्सा है. 

ऐसे में देश-विदेश से लोग इस होटल में ठहरना चाहते हैं. हालांकि यह कई लोगों के बजट के बाहर है. 

हालांकि कई लोग नहीं जानते कि ताज होटल के सभी कमरों का एक रात का किराया बराबर नहीं है. 

क्या आप जानते हैं कि ताज होटल का सबसे सस्ता कमरा कितने का है? आइए समझते हैं. 

दरअसल ताज होटल सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि दिल्ली में भी मौजूद है. अगर दिल्ली के ताज होटेल की बात की जाए तो यहां सबसे सस्ता कमरा 15,000 रुपए का है. 

अगर मुंबई के ताज होटल की बात करें तो यहां एक आदमी के लिए सबसे सस्ता कमरा 11-12 हज़ार के बीच है. 

दोनों ही सूरतों में आपको चेक-इन करते हुए थोड़ा डिस्काउंट मिल सकता है. 

आपको यह भी बता दें कि ताज होटल्स कंपनी ने ही दिल्ली में द कनॉट होटल बनाया है, जिसका सबसे सस्ता कमरा एक रात के लिए सिर्फ 5500 रुपए में मिलता है.