शेफ का काम कोई आसान काम नहीं होता है. आपको खाने में एक-एक बारीकी का ध्यान रखना होता है.
खासतौर पर बात जब मुकेश अंबानी की आए फिर तो गलती की गुंजाइश ही नहीं.
मुकेश अंबानी बेशक सबसे अमीर लोगों में गिने जाते हैं. लेकिन उनका खानपान काफी सादा है.
वह अपनी दिनचर्या में खाना परिवार के साथ ही खाना पसंद करते हैं.
वह खाने में गुजराती खाने को काफी ज्यादा पसंद करते है.
लेकिन ऐसा नहीं है कि वह देसी खाना ही खाएं. उन्हें इंटरनेश्नल क्यूजीन भी काफी पसंद है.
कई इवेंट्स के लिए उनकी अपनी खुद की कुकिंग टीम मौजूद रहती है.
ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि उनके शेफ की सैलेरी करीब 2 लाख रुपए महीना है.