सोच समझ कर बोलती हैं होंठों पर तिल वाली लड़कियां 

होठों पर तिल होना न केवल खूबसूरती को बढ़ाता है बल्कि ज्योतिष एवं सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार इसके शुभ-अशुभ संकेत भी होते हैं.

आजकल महिलाएं अच्छा दिखने के लिए आर्टिफिशियल तिल भी बनवाने लगी हैं.

होठों पर तिल से मिलने वाले भविष्य के संकेतों के बारे में पता चलता है.

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, होठों पर तिल वाली लड़कियां सोच-समझ कर बोलने वाली होती हैं.

अगर किसी महिला के दाएं ओर तिल हो तो वो अपने लव पार्टनर से बहुत प्यार करती हैं.

जिन लड़कियों के निचले होंठ के बीच में तिल होता है. ऐसी लड़कियां इमोशनल होती हैं. 

जिन लड़कियों के होठों के ऊपर तिल होता है उनकी बोली में बहुत मिठास होती है.

जिन लड़कियों के होठों के निचले हिस्से पर बाईं ओर तिल होता है. ऐसी लड़कियां लग्जरी लाइफ जीती हैं.