AC के लिए कौन सा मोड रहता है बेहतर

(Photos Credit: Getty)

गर्मी से बचने के लिए ज्यादातर लोग AC का सहारा लेते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर बार AC ऑन कर देना ही काफी नहीं होता? 

कमरे के अंदर का टेंप्रेचर मेंटेन रखने के लिए आपको AC के अलग-अलग मोड के बारे में भी जानना जरूरी होता है.

एसी में Cool, Dry और Fan जैसे मोड होते हैं, जिनका इस्तेमाल आप मौसम के हिसाब से कर सकते हैं.

अगर सही मोड चुना जाए तो न केवल कमरा ठंडा होगा बल्कि बिजली की भी बचत होगी.

1. कूल मोड ये कमरे के तापमान को तेजी से कम करता  है. इसमें कंपरेसर और फैन दोनों चलते हैं. एक तय तापमान पर कंप्रेसर बंद हो जाता है जिससे बिजली की भी बचत होती है.

2. ड्राय मोड एसी का ड्राय मोड हवा से नमी हटाता है. इसमें कंप्रेसर रुक-रुककर चलता है, जिससे बिजली की बचत होती है.

3.फैन मोड इस मोड में केवल फैन चलता है कंप्रेसर नहीं. यह हवा को ठंडा नहीं करता, लेकिन कमरे में सर्कुलेशन बढ़ाता है जिसे हल्की ताजगी रहती है.