(Photos Credit: Pixabay/Pexels)
बारिश के मौसम में सांप काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. हम आपको बता रहे हैं कि सांप के काटने पर तुरंत क्या करने चाहिए और क्या नहीं?
सबसे पहले जिसे सांप ने काटा है, उसे लिटा दें ताकि चलने-फिरने से जहर शरीर के अन्य हिस्सों में न फैले.
जिस भी व्यक्ति को सांप ने काटा है उसे हिम्मत दें ताकि वह घबराए नहीं. घबराने से ब्लड फ्लो तेजी से बढ़ेगा और जहर फैलेगा.
शरीर में जहां पर सांप ने काटा है, उसके ऊपर और नीचे ब्लड फ्लो रोकने के लिए पट्टी बांध दें.
सांप ने जहां काटा है, उस जगह को साबुन और पानी की मदद से धो दें.
सांप के काटने वाली जगह पर बीटाडीन लगाएं और व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाएं.
जिस व्यक्ति को सांप ने काटा है उसे बेहोश न होने दें. सांप के काटने पर झांड-फूंक के चक्कर में न पड़ें.
जहां सांप ने काटा है, उस जगह पर न तो चीरा लगाएं और न ही जहर चूसें.
सांप के काटने वाली जगह पर रुमाल, कपड़ा, रस्सी जैसा कुछ न बांधें. दर्द कम करने के लिए पेन किलर या अल्कोहल जैसी चीजें न दें.