दोस्त बॉस बन जाए तो क्या करें?

(Photos Credit: Getty)

दोस्ती को सबसे अनमोल रिश्ता माना जाता है. दोस्तों के होने से जिंदगी खुशनुमा हो जाती है.

कहा जाता है कि दोस्त कम हों लेकिन अच्छे दोस्त होने चाहिए. दोस्त कई बार सही-गलत के बारे में बताते रहते हैं.

ऑफिस में काम करते हुए भी अच्छे दोस्त बन जाते हैं. कई बार दोस्ती में टकराव भी आ जाता है.

जब दोस्त प्रमोशन पाकर बॉस बन जाता है तब हालात थोड़े बदल जाते हैं. ऐसे में कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

दोस्त बॉस बन जाए तो किन चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है. आइए इस पर नजर डाल लेते हैं.

1. सबसे पहले तो जल्द से जल्द इस बदलाव को स्वीकार कर लें. दोस्ती और काम को अलग-अलग रखना होगा.

2. दोस्त और बॉस एक ही शख्स है लेकिन दो अलग सिचुएशन है. दोस्त बने बॉस के साथ वैसे ही रहें जैसे दूसरे बॉस के साथ रहते थे.

3. दोस्त बॉस बन गया तो आपका फेवर करेगा. अगर आप ये सोच रहे हैं तो गलत है. अपने काम को लेकर ईमानदार रहें.

4. बॉस कई बार आपके लिए कठिन फैसला लेगा. ऐसे में उस बात का बुरा नहीं मानना है. उस फैसले को काम के नजरिए से देखना है.

5. ऑफिस में बॉस के साथ कई बार खटपट होती रहती है. ऐसे में बॉस बने दोस्त के साथ दोस्ती नहीं तोड़नी चाहिए.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.