रॉ एजेंट्स तक पहुंचाना था ISI का मकसद

(Credit: Social Media

हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान खुफिया एजेंसियों को देश की सीक्रेट जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

जासूसी का आरोप

हिसार से पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत के रॉ एजेंट्स का पता लगाना चाहती थी.

रॉ एजेंट का पता लगाना था मकसद

इसका खुलासा ज्योति मल्होत्रा और पाक खुफिया एजेंसी के अधिकारी अली हसन के बीच हुई चैटिंग से हुआ है.

अली हसन से चैटिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अली हसन ने ज्योति से कोड वर्ड के जरिए पूछा था कि जब वो अटारी बॉर्डर गई थी, तो वहां प्रोटोकॉल किस-किस को मिला था?

अली हसन ने कोड वर्ड में पूछा

ज्योति मल्होत्रा ने इसका जवाब दिया था कि किसको मिला, मुझे तो मिला नहीं.

ज्योति का इंकार

NIA अधिकारियों के पास ज्योति मल्होत्रा और पाक अधिकारियों से बातचीत की पूरी चैट है. जिसके आधार पर ज्योति से पूछताछ की जा रही है.

एनआईए के पास पूरी चैट

अली हसन ही वो व्यक्ति है, जिसने ज्योति के पाकिस्तान जाने पर उसके बेरोकटोक घूमने और फाइव स्टार होटल में ठहरने का इंतजाम किया था.

ज्योति को पाकिस्तान में मिली सुविधा

ज्योति वीजा के लिए पाक दूतावास गई थी, जहां दानिश से नंबर शेयर हुआ और वह उससे बातचीत करने लगी.

दानिश से मुलाकात

साल 2023 में जब वह पहली बार पाकिस्तान गई तो दानिश ने उसे अली हसन से मिलने को कहा. इसके बाद उसे पाक में पुलिस सिक्योरिटी दी गई.

2023 में पाकिस्तान गई थी ज्योति