(Photos Credit: PTI)
विक्की कौशल, आज के समय में बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं और एक फ़िल्म करने के दस करोड़ रुपए तक लेते हैं.
1.विक्की कौशल इन दिनों 'छावा' को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने इस फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने के लिए 10 करोड़ रुपए लिए.
इससे पहले उन्होंने सैम बहादुर में सैम मानेकशॉ का किरदार निभाने के लिए भी इतनी ही रकम ली थी.
विक्की का मानना है कि हर किसी की जिंदगी में कोई न कोई चुनौती जरूर होती है और हर किसी को अपने जीवन का अर्थ खुद ही तलाशना पड़ता हैं.
इसी सोच के साथ उन्होंने बॉलीवुड में इतना नाम और पैसा कमाया है. हालांकि उनकी कमाई हमेशा से इतनी नहीं थी.
विक्की ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी पहली सैलरी महज़ 1500 रुपए थी. जब वह थिएटर बैकस्टेज में प्रोडक्शन का काम करते थे.
जब उन्हें पहली कमाई मिली तो वह स्टेशन पर घबराए हुए चेक को हाथ में कसकर दबाए खड़े थे कि कहीं चेक खाो ना जाए.
विक्की कौशल उस समय चॉल में 10*10 के कमरे में रहते थे. हालांकि उनका मानना है कि उन्होंने जीवन में ऐसा कोई संघर्ष नहीं किया.
वह कहते है कि असली संघर्ष उनके माता-पिता ने झेले, क्योंकि वे बच्चे थे और संघर्ष का मतलब नहीं जानते थे.