(Photos Credit: Unsplash)
अगर आपका जन्म चांद पर होता तो चीजें बहुत अलग हो सकती थीं.
चांद पर जन्म लेने का मतलब है कि आपका शरीर खुद ही आपको हानिकारक रेडिएशन से बचा रहा होता. साथ ही तापमान ज्यादा होने पर भी आपको कोई नुकसान न होता.
आपकी स्किन का रंग नीला, हरा या बैंगनी हो सकता था.
चांद पर, आप काफी ऊंची छलांग लगा सकते हैं और कम गुरुत्वाकर्षण के कारण आसानी से आगे बढ़ सकते हैं.
हालांकि, कम गुरुत्वाकर्षण आपकी मांसपेशियों और हड्डियों को कमजोर बना देगा.
चांद पर रहना आरामदायक होगा, लेकिन पृथ्वी के मजबूत गुरुत्वाकर्षण के कारण पृथ्वी पर लौटना काफी मुश्किल.
चांद पर वायुमंडल धरती जैसा नहीं है, इससे आपको सांस लेने के लिए लाइफ सपोर्ट की जरूरत हो सकती है.
आपकी दिनचर्या भी एकदम अलग होगी. चांद का 1 दिन धरती के लगभग 29 दिनों के बराबर होता है.