मकर संक्रांति पर कैसे करें स्नान? 

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and PTI)

मकर संक्रांति का दिन बेहद खास माना जाता है. इस साल यानी 2025 में ये 14 जनवरी को मनाया जाएगा.

वैदिक पंचांग के मुताबिक भगवान सूर्य का जब धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश होता है, तब मकर संक्रांति मनाई जाती है.

देश भर में इस पर्व की धूम देखने को मिलती है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान की मान्यता है.

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार, इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने के साथ ही दान करने से भी पुण्य मिलता है.

मकर संक्रांति के दिन लोग शुभ मुहूर्त पर ही नहाते हैं. तो आइए जानते हैं कि मकर संक्रांति के दिन कब और कैसे स्नान करना माना जाएगा शुभ.

मकर संक्रांति के दिन पूजा,स्नान और दान पुण्यकाल में ही किया जाता है.

14 जनवरी को सुबह 9 बजकर 3 मिनट पर पुण्यकाल शुरू होगा. ये पुण्यकाल शाम 5 बजकर 46 मिनट तक रहेगा.

मकर संक्रांति के दिन महापुण्यकाल 10 बजकर 3 मिनट पर शुरू होगा. वहीं इसकी समाप्ति 10 बजकर 48 मिनट पर हो जाएगी.

मकर संक्रांति के दिन आप नहाने के पानी में गंगाजल और कुछ काला तिल मिला लें. पंडितों द्वारा दिए गए कुछ मंत्र होते हैं, उसका जाप कर के स्नान कर लें.