एयर कंडीशनर को ड्राई मोड पर चलाने से उमस से काफी हद तक उमस से छुटकारा मिलता है.
ड्राई मोड पर एयर कंडीशनर चलाने से आपकी बिजली की बचत भी होगी.
घर के अंदर उमस 30 से 50 फीसदी के बीच में होनी चाहिए. इसलिए एयर कंडीशनर को बारिश के मौसम में आप ड्राई मोड में चला सकते हैं.
ड्राई मोड हेल्थ के हिसाब से रूम में अच्छा वातावरण देता है. साथ ही इस मोड में एयर कंडीशनर चलाने से आपकी बिजली की बचत भी होती है.
ड्राई मोड में एयर कंडीशनर आपके रूम की एयर को फिल्टर करता है और हवा में समाई हुई दुर्गंध को भी खत्म करता है.
कूल को भीषण गर्मी से राहत पाने से लिए चलाना चाहिए. ड्राई को उमस वाले मौसम में चलाना चाहिए. साथ ही फैन को आप कभी भी चला सकते है.