(Photos Credit: Getty)
पहले के जमाने में पैसों का कोई मोल नहीं था. तब लोग एक-दूसरे से सामानों का मोलभाव करते थे लेकिन फिर पैसा आ गया.
हर चीज की कीमत पैसों से मापी जाती है. अब तो पानी भी पैसों से ही मिलता है. अब यहां कुछ भी फ्री नहीं मिल जाता है.
कहा जाता है कि इस दुनिया में सब कुछ पैसों से खरीदा जा सकता है. अलग-अलग देशों की करेंसी अलग होती है.
भारत में सबसे बड़ा रुपइया होता है. सबसे छोटा करेंसी सिक्का होता है. देश में अब 1, 2, 5 और 10 रुपए का सिक्का चलता है.
आखिर भारत में ये सिक्के कहां बनाए जाते हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. भारत में पहले अठन्नी, चवन्नी जैसे सिक्के भी चलते थे लेकिन अब उन सिक्कों को खत्म कर दिया गया है. अब तो सबसे छोटा सिक्का 1 रुपए का है.
2. भारत में कुछ ही जगहों पर सिक्के बनते हैं. ये सिक्के टकसाल में बनते हैं. टकसाल कारखाने को कहा जाता है.
3. भारत में सिक्का बनाने के लिए अलग-अलग धातु का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें आयरन, कॉपर और स्टेनलेट स्टील भी होती है.
4. भारत में सिर्फ चार जगहों पर ही सिक्के बनाए जाते हैं. देश में मुंबई, कोलकाता, नोएडा और हैदराबाद में ही सिक्के बनाए जाते हैं.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नही करता है.