(Photos Credit: Unsplash)
भारत में पैसे यानी करेंसी नोट भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के तहत छपते हैं.
करेंसी नोटों की छपाई का काम चार प्रमुख प्रेसों में होता है.
दो प्रेसें भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (BRBNMPL) के अंतर्गत हैं.
ये प्रेसें कर्नाटक के मैसूर और मध्य प्रदेश के देवास में स्थित हैं.
इसके अलावा दो प्रेसें सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SPMCIL) के अंतर्गत आती हैं.
ये प्रेसें महाराष्ट्र के नासिक और पश्चिम बंगाल के सलबोनी में स्थित हैं.
इन प्रेसों में अलग-अलग मूल्य के नोट जैसे ₹10, ₹50, ₹100, ₹200, ₹500 और ₹2000 तक के नोट छपते हैं.
सिक्के बनाने का काम भी SPMCIL के मिंट हाउसों में होता है, जैसे मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता और नोएडा.
हर नोट पर विशेष सुरक्षा फीचर्स और वाटरमार्क होते हैं, जिससे नकली नोटों की पहचान हो सके.
नोट छपाई की पूरी प्रक्रिया बेहद गोपनीय और सुरक्षा व्यवस्था के तहत की जाती है.