(Photos Credit: Getty)
देश भर में मानसून शुरू हो गया है. कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. बारिश से गर्मी से राहत मिलती है.
गर्मी में हर कोई बारिश होने की दुआ मांगता है लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में सबसे पहले बारिश कहां होती है?
हर साल जून की शुरुआत में दक्षिण-पश्चिम मानसून भारत में प्रवेश करता है. सबसे पहले बारिश अंडमान-निकोबार द्वीपों में होती है.
भारत की मुख्य भूमि में मानसून सबसे पहले पहुंचता है. बारिश सबसे पहले मेघालय राज्य के खासी पहाड़ों में होती है. खासकर मौसिनराम और चेरापूंजी में.
मौसिनराम को दुनिया का सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान माना जाता है. यहां सालाना औसतन 11,871 मिमी बारिश होती है.
खासी पहाड़ियों में बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमीभरी हवाएं चलती हैं. हवाएं पहाड़ियों से टकराकर ऊपर उठती हैं और ज़ोरदार बारिश होती है.
ज्यादा बारिश के मामले में चेरापूंजी भी पीछे नहीं है. चेरापूंजी भी भारी वर्षा के लिए प्रसिद्ध है. यहां के झरने, गुफाएं और हरियाली मानसून में शानदार दिखती है.
भारत में मानसून की शुरुआत का सबसे सुंदर अनुभव पाना हो तो मेघालय चलिए. यहां बादल ज़मीन से बातें करते हैं.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.