किस गांव में शूट हुई पंचायत वेब सीरीज़

(Photos Credit: Getty/Tajhotels)

पंचायत वेब सीरीज़ आज भारत में सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली कहानियों में से एक है. 

शहर से सपने लेकर आए अभिषेक ग्राम पंचायत सचिव के तौर पर फुलेरा गांव में फंस जाते हैं. 

पंचायत को जो भी ख्याति प्राप्त हुई है, उसमें कहीं न कहीं फुलेरा का भी योगदान है. क्या आप जानते हैं कि यह गांव कहां है?

दरअसल फुलेरा गांव फिलहाल मध्य प्रदेश में मौजूद है. लेकिन इसका नाम फुलेरा नहीं है. 

पंचायत की शूटिंग जिस गांव में हुई है, उसका असली नाम महोदिया है. यह एमपी के सिहोर जिले में मौजूद है. 

वेब सीरीज़ के अनुसार, फुलेरा गांव उत्तर प्रदेश के बलिया में मौजूद है. हालांकि शूटिंग के लिए महोदिया को चुना गया था. 

पंचायत का पहला सीज़न 2020 में रिलीज़ हुआ था. वेब सीरीज़ तेज़ी से लोकप्रिय हुई और फुलेरा गांव भी लोकप्रिय हो गया. 

लोगों ने गांव ढूंढने में ज़्यादा समय नहीं लगाया और आज यह एक छोटा-मोटा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन गया है. 

आपको बता दें कि भारत में फुलेरा नाम के दो गांव मौजूद हैं. एक मध्य प्रदेश में है जबकि दूसरा राजस्थान के जयपुर के पास. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में फुलेरा नाम का कोई गांव नहीं है.