भारत में कहां है सबसे  ऊंची गणेश मूर्ति?

(Photos Credit:  Getty/Instagram)

देश भर में गणेश उत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. भगवान गणेश की आकर्षक मूर्तियां तैयार हो गई हैं.

गणेश उत्सव के दौरान अस्थायी मूर्तियां बनाई जाती हैं. देश में स्थायी गणेश मूर्तियां भी हैं. ये मंदिरों में स्थापित हैं.

भारत में कई भव्य गणेश मूर्तियां हैं. देश में सबसे ऊंची गणेश मूर्ति कहां है? आइए इस बारे में जानते हैं.

भारत की सबसे ऊंची गणेश मूर्ति कोल्हापुर, महाराष्ट्र में है. यह मूर्ति भगवान गणपति को समर्पित है.

इस विशाल गणेश मूर्ति की ऊंचाई लगभग 66 फीट यानी 20 मीटर से ज्यादा है. इसे दूर-दूर से श्रद्धालु देखने आते हैं.

इस गणेश मूर्ति की भव्यता और नक्काशी इसकी खास पहचान है. इसे देखने पर अद्भुत अनुभव होता है.

गणेश चतुर्थी के अवसर पर कोल्हापुर में भव्य आयोजन होते हैं. इस गणेश मूर्ति के आगे हजारों भक्त दर्शन के लिए जुटते हैं.

यह मूर्ति केवल धार्मिक नहीं बल्कि स्थापत्य कला का भी अद्भुत उदाहरण है. गणेश मूर्ति का विशाल आकार हर किसी को आकर्षित करता है.

महाराष्ट्र के अलावा आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी बड़ी और ऊंची गणेश मूर्तियां हैं लेकिन कोल्हापुर वाली मूर्ति को सबसे ऊंची माना जाता है.

नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.