दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन कहां है?

(Photos Credit:  Getty)

हर देश में हजारों रेलवे स्टेशन हैं. भारत में रेल नेटवर्क का दुनिया का सबसे बड़ा जाल है. भारत में कई सारे रेलवे स्टेशन है.

क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन कहां है? आइए इस बारे में जानते हैं.

दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन तांगगुला रेलवे स्टेशन (Tanggula Railway Station) है. यह चीन के तिब्बत इलाके में है.

तिब्बत का ये रेलवे स्टेशन समुद्र तल से 5,068 मीटर (16,627 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है. इतनी ऊंचाई पर ट्रेन चलाना तकनीकी रूप से बेहद मुश्किल है.

तांगगुला रेलवे स्टेशन चिंगहाई-तिब्बत रेलवे (Qinghai-Tibet Railway) का हिस्सा है. यह लाइन चीन के चिंगहाई प्रांत को ल्हासा तिब्बत से जोड़ती है.

इस रेलवे लाइन का उद्घाटन 1 जुलाई 2006 को हुआ था. इसके निर्माण में आधुनिक तकनीक और खास इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग किया गया.

इतनी ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी एक बड़ी चुनौती है. यात्रियों और कर्मचारियों के लिए स्टेशनों और ट्रेनों में ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम लगाया गया है.

तांगगुला रेलवे स्टेशन पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल बनाया गया है. यहां का टेंपरेचर अक्सर माइनस डिग्री में रहता है और मौसम बेहद ठंडा होता है.

दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन तिब्बत में है. वहीं भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल का घूम रेलवे स्टेशन है.

नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.