(Photos Credit: Getty)
पूरी दुनिया में 195 देश हैं. हर देश में सैकड़ों शहर हैं. हर शहर की अपनी खासियत है.
दुनिया में एक ऐसा शहर भी है जो धरती के छोर पर बसा है. दुनिया का सबसे आखिरी शहर कौन-सा है? आइए इस बारे में जानते हैं.
पुएर्तो विलियम्स दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित यह दुनिया का सबसे दक्षिणी शहर है. पुएर्तो विलियम्स चिली देश का एक शहर है.
दुनिया का आखिरी शहर पुएर्तो विलियम्स अंटार्कटिका के नजदीक बसा हुआ है. इस शहर में नौसैनिक, साइंटिस्ट भी रहते हैं.
दुनिया के आखिरी शहर में सिर्फ 2 हजार लोग रहते हैं. यह शहर उसुआइया, अर्जेंटीना से भी ज्यादा दक्षिण में है.
यहां से अंटार्कटिका के रिसर्च मिशन शुरू होते हैं. यह शहर पूरी तरह से आबाद और प्रशासनिक सुविधाओं से लैस है.
दुनिया के आखिरी शहर में साल भर ठंडी हवाएं, बर्फबारी और तेज तूफान चलते हैं लेकिन फिर भी यह एक स्थायी रूप से बसा हुआ शहर है.
दुनिया के आखिरी शहर में टूरिस्ट भी आ सकते हैं. ये जगह हाइकिंग, बर्फीली ट्रेल्स और नेचर रिसर्च के लिए फेमस है.
पुएर्तो विलियम्स को दुनिया का "आखिरी शहर" माना जाता है क्योंकि इसके बाद बस समुद्र और बर्फ है... और फिर अंटार्कटिका..
नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.