ये है दुनिया की सबसे  बड़ी लेक

(Photos Credit:  Getty)

हमारी धरती पर पानी सबसे ज्यादा है. पूरी दुनिया में सतह कम और पानी ज्यादा है. पूरी धरती 71% पानी से ढकी हुई है.

धरती के पानी वाले हिस्से में नदी, समुद्र और झीलें हैं. दुनिया भर में ताजे पानी और खारे पानी की हजारों झीलें हैं.

क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे बड़ी झील कौन-सी है? आइए इस बारे में जानते हैं.

दुनिया की सबसे बड़ी झील का नाम कैस्पियन सागर है. इसे झील कहा जाता है लेकिन यह समुद्र जैसी विशाल दिखाई देती है.

कैस्पियन सागर यूरोप और एशिया के बीच स्थित है. यह झील पांच देशों से घिरी हुई है- रूस, कज़ाख़स्तान, तुर्कमेनिस्तान, ईरान और अज़रबैजान.

इस झील का क्षेत्रफल लगभग 3.71 लाख वर्ग किलोमीटर में फैली हुई है. कैस्पियन सागर लेक आकार में कई देशों से भी बड़ी है.

कैस्पियन सागर की लंबाई करीब 1200 किलोमीटर और चौड़ाई लगभग 320 किलोमीटर है. ये वाकई में बहुत बड़ी झील है.

दुनिया की सबसे बड़ी झील खारे पानी की है इसलिए इसे "सागर" भी कहा जाता है. इसका पानी समुद्र जैसा स्वाद देता है.

दुनिया की सबसे बड़ी इस झील के किनारे कई छोटे-छोटे द्वीप भी पाए जाते हैं. इनमें से कुछ आइलैंड पर लोग रहते हैं तो कुछ बिल्कुल खाली हैं.

नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.