कहां है दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान?

(Photos Credit:  Getty)

दुनिया भर में बड़ी संख्या में मुस्लिम रहते हैं. मौत के बाद मुसलमान लोगों को कब्रिस्तान में दफन किया जाता है.

भारत समेत दुनिया भर में हजारों कब्रिस्तान हैं. इन सब में सबसे बड़ा कब्रिस्तान कहां है? आइए इस बारे में जानते हैं.

क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान इराक में है? यह कब्रिस्तान वाडी-उस-सलाम के नाम से मशहूर है.

वाडी-उस-सलाम का मतलब है “शांति की घाटी”. यह कब्रिस्तान इराक के पवित्र शहर नजफ़ में स्थित है.

यह कब्रिस्तान इतना विशाल है कि इसका आकार 1500 एकड़ से भी ज्यादा माना जाता है. यहां दुनिया भर से लाखों लोग अपने प्रियजनों को दफ़नाने आते हैं.

अनुमान है कि यहां अब तक 50 लाख से ज्यादा कब्रें बनाई जा चुकी हैं. हर साल यहां हजारों नई कब्रें जुड़ती रहती हैं.

इस कब्रिस्तान का धार्मिक महत्व भी बहुत बड़ा है. कहा जाता है कि यहां इमाम अली की मौजूदगी की वजह से लोग दफ़न होने को सौभाग्य मानते हैं.

वाडी-उस-सलाम सिर्फ़ इराक ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के शिया मुसलमानों के लिए पवित्र स्थान है.यहां दफ़न होना उनके लिए आध्यात्मिक शांति और जन्नत का प्रतीक माना जाता है.

यह कब्रिस्तान संयुक्त राष्ट्र (UNESCO) की विश्व धरोहर सूची में शामिल है. इतिहास और धार्मिक दृष्टि से इसकी अहमियत बेहद खास है.

इतनी बड़ी संख्या में कब्रें होने के कारण इसे ऊपर से देखने पर यह एक पूरे शहर जैसा दिखाई देता है. इसी वजह से इसे “कब्रों का शहर” भी कहा जाता है.

नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.