सबसे पहला जिम कहां खुला था?

(Photos Credit: Pixabay/Getty)

जिम एक ऐसी जगह है जहां हर लोग कसरत करके खुद को फिट रखने के इरादे से जाते हैं.

जिम में इक्विपमेंट मिलते हैं. वर्कआउट के लिए माहौल मिलता है. और मिलता है एक जिम ट्रेनर. 

जिम कल्चर आज दुनियाभर में फैल गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी शुरुआत कहां हुई थी?

दरअसल दुनिया में जिम या जिम्नेशियम का कॉनसेप्ट प्राचीन ग्रीस (यूनान) से शुरू हुआ. वहां जिम बहुत आम था. 

प्राचीन यूनान में जिम्नेशियम में लोग न सिर्फ शारीरिक व्यायाम (physical exercise) करते थे, बल्कि यहां साथ में दर्शन, विज्ञान और कला की पढ़ाई भी होती थी.

शब्द "Gymnasium"** ग्रीक शब्द "gymnazein" से आया है. इसका मतलब होता है "नग्न होकर व्यायाम करना." उस समय पुरुष व्यायाम करते समय वस्त्र नहीं पहनते थे.

ये जगहें सिर्फ बॉडी बनाने के लिए नहीं, बल्कि मानसिक और शारीरिक विकास दोनों के लिए थीं. अगर आधुनिक जिम की बात करें तो पहला जिम जर्मनी में खुला. 

फ्रिडरिक लुडविग जाह्न नाम के आदमी ने 1799 में जर्मनी का पहला जिम खोला था. 19वीं सदी में यूरोप में और फिर अमेरिका में भी जिम खुलने लगे.  

आज भारत में भी कई जगह जिम खुल गए हैं. हालांकि ये जिम सिर्फ शारीरिक कसरत करने का ठिकाना हैं.