(Photos Credit: Pixabay)
सोना दुनिया के सबसे मूल्यवान धातुओं में से एक है. एक समय पर इसे मुद्रा के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता था.
अब भले ही इसे मुद्रा के तौर पर इस्तेमाल न किया जाता हो लेकिन सरकारी खज़ाने में इसका बहुत महत्व है. क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा सोना किस देश के पास है?
दरअसल अगर सरकारी खज़ाने की बात की जाए तो दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के पास सबसे ज्यादा सोना है.
अमेरिका के पास 8,133 टन सोना है. लिस्ट में दूसरे नंबर पर जर्मनी, तीसरे पर इटली और चौथे पर फ्रांस का नाम है. लेकिन यह सोना प्राकृतिक नहीं है.
अगर बात प्राकृतिक सोने की करें, यानी जिस देश के पास ज़मीन में सबसे ज्यादा सोना मौजूद है, तो इस मामले में अमेरिका चौथे नंबर पर है.
अमेरिका की खदानों में करीब 3,000 टन से ज्यादा सोना मौजूद है.
लिस्ट में तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका मौजूद है. इस देश में प्राकृतिक रूप से 3,200 टन सोना है.
लिस्ट में दूसरे नंबर पर रूस का नाम है जिसकी खदानों में 5,300 टन सोना मौजूद है.
अगर शीर्ष की बात करें तो लिस्ट में टॉप पर 10,000 टन सोने वाला ऑस्ट्रेलिया मौजूद है.