(Photos Credit: Social Media/Unsplash)
आम खाना तो सभी को पसंद होता है. कुछ लोगों को तो गर्मियां ही सिर्फ इसलिए पसंद होती हैं क्योंकि आम आते हैं.
आम के शौकीन तो आप होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं भारत के कौन से शहर को मैंगो सिटी कहा जाता है.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ और पश्चिम बंगाल के मालदा को आम की जबरदस्त पैदावार और खास किस्मों की वजह से मैंगो सिटी कहा जाता है.
लखनऊ खासतौर पर दशहरी आम के लिए मशहूर है, जिसकी मिठास और स्वाद देशभर में पसंद किया जाता है.
वहीं बंगाल के मालदा शहर के लंगड़ा आम की अपनी अलग पहचान है.
लंगड़ा आम भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले आमों की वैरायटी में से एक है.
लखनऊ का दशहरी आम देश के कई हिस्सों में भेजा जाता है और विदेशों में भी इसकी मांग रहती है.
मालदा का आम स्वाद में खट्टा-मीठा होता है और लंबे समय तक ताज़ा रहता है.