बरसात के मौसम में सांपों के काटने का खतरा बढ़ जाता है. कुछ ऐसे जहरीले सांप होते हैं जिनके काटने पर तुरंत ही जान को खतरा हो सकता है.
गांवों में अकसर डॉक्टर की सुविधा नहीं होती, जिससे सांप के काटने की वजह से जान जाने का खतरा बढ़ जाता है.
लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, ऐसी स्थिति में ककोड़ा या चठेली का पौधा बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है.
लोग इस पौधे का इस्तेमाल सांप भगाने के लिए भी करते हैं.
ककोड़ा की जड़ को सुखाकर उसका पाउडर बना लें. जब किसी व्यक्ति को सांप ने काटा हो, तो उसे एक चम्मच पाउडर एक गिलास दूध में मिलाकर दिया जाए.
माना जाता है कि ऐसा करने से लगभग पांच मिनट में जहर का असर कम हो जाएगा.
इसके अलावा, लहसुन रखने से भी सांप घर में आने से डरते हैं और दूर रहते हैं.
इसलिए बरसात के मौसम में घर के आसपास लहसुन रखना फायदेमंद होता है.