(Photos: Unsplash/AI)
पितृपक्ष यानि पितरों का पक्ष. यानी ऐसा समय जब पितरों यानी पूर्वजों के लिए पूरी श्रद्धा से अर्पण और तर्पण किया जाता है.
इस दौरान न सिर्फ पूजा-पाठ और तर्पण किया जाता है, बल्कि खाने-पीने में भी विशेष सावधानी बरती जाती है.
चलिए जानते हैं पितृ पक्ष में किन सब्जियों से परहेज करना चाहिए?
धार्मिक दृष्टिकोण से लहसुन प्याज अशुद्ध माना जाता है, इसलिए श्राद्ध भोजन में इनका प्रयोग वर्जित है.
कुछ लोग श्राद्ध में कंदमूल (जमीन के अंदर उगने वाली सब्जियां) का प्रयोग नहीं करते हैं.
ऐसे में श्राद्ध के दौरान मूली, गाजर, अरबी, शलजम जैसी सब्जियों को खाने से बचना चाहिए.
बैंगन को कुछ स्थानों पर अपवित्र सब्जी माना जाता है. इसलिए श्राद्ध और व्रत के भोजन में इसे शामिल नहीं किया जाता है.
पितृ पक्ष में भोजन सात्विक और शुद्ध होना चाहिए. इसलिए आप लौकी, तोरई, परवल, सीताफल जैसी सब्जियां खा और बना सकते हैं.