आजकल सितारों के जिम जाते, पार्टी करते, एयरपोर्ट से निकलते हुए वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर आम हैं.
क्या आप जानते हैं कि पैपराजी कैसे काम करते हैं? आइए, पैपराजियों के काम को विस्तार से समझते हैं.
पैपराजी उन फोटोग्राफरों को कहते हैं जो दौड़-भाग करके हस्तियों की तस्वीरें लेते हैं. पैपराजी एक इतालवी शब्द है.
पैपराजी के तौर पर अपना काम शुरु करने वाले कुछ लोग आज के समय में बड़े नाम बन चुके हैं.
ज्यादा से ज्यादा सितारों की तस्वीरें सुनिश्चित करने के लिए इन सेलिब्रिटी पपराजियों ने अपनी एक टीम नियुक्त की है.
सड़कों पर, एयरपोर्ट पर खड़े रहने वाले पैपराजी इन सेलिब्रिटी पपराजियों के लिए ही काम करते हैं. इसके बदले में उन्हें सेलिब्रिटी पपराजियों से पैसे मिलते हैं.
कुछ पैपराजी केवल एक ही संस्था के साथ तनख्वाह पर काम करते हैं, वहीं कई पैपराजी अपनी तस्वीरों और वीडियो को अलग-अलग मीडिया हाउस को बेचते हैं.
कई बार पपराजियों को सितारों की खास तस्वीर मिल जाती है. इन 'एक्स्क्लुसिव' तस्वीरों के लिए पैपराजी अलग-अलग मीडिया हाउस के साथ मोलभाव करते हैं.
अन्य सामान्य तस्वीरें वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड करते रहते हैं. ऐसे में उनकी सोशल मीडिया से भी कमाई होती है.
इन तस्वीरों से पैपराजी कितना कमाते हैं, इस पर किसी भी पैपराजी ने कभी खुलकर बात नहीं की. इनकी कमाई का कोई तय सूत्र नहीं है. यह तस्वीरों की खासियत और मोलभाव पर निर्भर करता है.