जानें कहां कितना जलवा बिखेर चुकी है आकृति

हाल ही में अमेज़न एमएक्स प्लेयर के रियेलिटी शो राइज़ एंड फॉल में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और आकृति नेगी एक साथ दिखें.

शो में देखा गया कि पवन सिंह आकृति को भोजपुरी फिल्मों में काम दिलवाने की बात करते हैं. जिससे वह भोजपुरी सिनेमा की शान बन जाएंगी.

यह वीडियो काफी वायरल भी हुआ और लोगों में गॉसिप का विषय भी बना. लेकिन आकृति हैं कौन यह काफी कम लोगों को पता है.

दरअसल आकृति नेगी लखनऊ, उत्तर प्रदेश से हैं. वे एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, कंटेंट क्रिएटर, और रियलिटी टीवी पर्सनालिटी हैं.

2023 में वे “MTV Roadies Karm Ya Kaand” (सीज़न 19) में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में नजर आईं थी.

2024 में उन्होंने "MTV Splitsvilla X5" में भाग लिया और उस सीज़न विजेता भी रहीं.

आकृति प्रोफेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी भी हैं और उन्होंने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है.

उनके सोशल मीडिया पर भारी फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर लगभग 1 मिलियन फॉलोअर्स, और YouTube चैनल  भी है.