(Photos Credit: Pinterest)
आयरन मैन और शक्तिमान में ज्यादा कौन ताकतवर है, इसे कुछ पॉइंट्स के जरिए समझा जा सकता है.
1. शक्तिमान को उसकी शक्तियां जहां प्रकृति से मिलती हैं, वहीं आयरन मैन सूट पर निर्भर है. यहां शक्तिमान बाज़ी मार जाता है.
2. दूसरी ओर, अक़्ल के मामले में आयरन मैन बाज़ी मारता है क्योंकि टोनी स्टार्क एक इन्वेंटर है और उसने अपना सूट खुद बनाया है.
3. अगर युद्ध कौशल की बात करें तो शक्तिमान के पास टेलीपोर्टेशन, एलिमेंट कंट्रोल, उड़ान और इंजरी हीलिंग की शक्ति है.
इसी तरह आयरन मैन के पास हल्कबस्टर, स्पेस आर्मर और नैनो टेक जैसे अलग-अलग सूट्स हैं. इसलिए यहां मामला बराबरी का रहता है.
4. शक्तिमान के बारे में खास बात यह है कि उसे सिर्फ खास नेगेटिव एनर्जी से मारा जा सकता है, वरना वह अमर है.
दूसरी ओर, आयरन मैन अपने सूट के बिना सामान्य से हमले को भी बर्दाश्त नहीं कर सकता, इसलिए यहां शक्तिमान बाज़ी मारता है.
5. अगर तकनीक की बात करें तो शक्तिमान पुराने ज्ञान और अपनी ताकत पर निर्भर है. हालांकि आयरन मैन के पास एक एआई है. और सैटलाइट सपोर्ट भी है. इसलिए यहां आयरन मैन बाज़ी मारता है.
अगर विरासत की बात करें तो शक्तिमान ने बड़ी मुश्किलों से तमराज किलविश को हराया था. जबकि आयरन मैन ने अपना बलिदान देकर थैनोस को मात दी थी. ऐसे में आयरन मैन की विरासत ज्यादा बड़ी है.
कुल मिलाकर अगर आमने-सामने का मुकाबला हो तो शक्तिमान अमर और आत्मनिर्भर होने के कारण आयरन मैन को हरा सकता है.
हालांकि अगर तकनीक के इस्तेमाल से दुनिया बचाने की बात हो तो आयरन मैन का कोई मुकाबला नहीं.