कौन हैं ट्रांसवुमन गौरी सावंत, जिनका किरदार निभा रही हैं सुष्मिता सेन
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'ताली' को लेकर चर्चा में आ गई हैं.
-------------------------------------
-------------------------------------
ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 15 अगस्त को रिलीज होगी.
-------------------------------------
'ताली' सीरीज एक रियल बेस्ड स्टोरी पर आधारित है. इस सीरीज में सुष्मिता लीड रोल में नजर आने वाली हैं.
-------------------------------------
'ताली' सीरीज़ गौरी सावंत की ज़िंदगी से इंस्पायर्ड हैं. वो ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट हैं. जो ट्रांसजेंडर लोगों के अधिकारों की बात करती हैं.
गौरी सावंत का जन्म महाराष्ट्र के एक मराठी परिवार में हुआ था और उनका असली नाम गणेश नंदन था.
-------------------------------------
गौरी सावंत को अपनी सेक्सुएलिटी के चलते घर तक छोड़ना पड़ा था.
-------------------------------------
उन्होंने अपनी लाइफ में कई मोड़ देखें हैं और आज वो एक जानी-मानी हस्ती बन चुकी हैं.
-------------------------------------
गौरी खुद का NGO चलाती हैं जिसका नाम है 'सखी चार चौघी'. ये संस्था ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को नौकरी ढूंढने में मदद करती है.
-------------------------------------
Related Stories
Gold Rate Today 05 November 2025 | भारत में आज का सोने का भाव
Silver Rate Today 04 November 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव
न सड़ेगा न गलेगा, सर्दियों में हफ्तों तक ताजा रहेगा धनिया, आजमाएं ये टिप्स
Gold Rate Today 03 November 2025 | भारत में आज का सोने का भाव