कौन था बिहार का पहला CM?

(Photos Credit:  Getty)

बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं. सभी पार्टियों ने बिहार में जमकर चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है.

आजादी के बाद से बिहार में कई सारे मुख्यमंत्री रहे हैं. कर्पूरी ठाकुर और लालू यादव बिहार के लोकप्रिय CM रहे हैं. फिलहाल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है.

क्या आप जानते हैं कि बिहार का पहला मुख्यमंत्री कौन था? आइए इस बारे में जानते हैं.

बिहार का पहला मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह थे. उन्हें लोग प्यार से श्री बाबू भी कहते थे. वे बिहार की राजनीति के सबसे प्रभावशाली नेताओं में गिने जाते हैं.

श्री कृष्ण सिंह ने 2 अप्रैल 1946 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. यह बिहार के इतिहास का स्वर्णिम क्षण था. उनके नेतृत्व में राज्य ने नए विकास की दिशा पकड़ी. 

वे सिर्फ बिहार के पहले मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि लंबे समय तक इस पद पर बने रहे. उनका कार्यकाल 1946 से 1961 तक चला. इस दौरान उन्होंने बिहार की राजनीति को नई पहचान दी है.

श्री बाबू का जन्म 21 अक्टूबर 1887 को नवादा जिले में हुआ था. वे बचपन से ही मेधावी और जिज्ञासु स्वभाव के थे. बाद में वे समाज सुधार और स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय हुए.

स्वतंत्रता आंदोलन में उनका बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने महात्मा गांधी और डॉ. राजेंद्र प्रसाद के साथ काम किया. कई बार वे आंदोलनों के कारण जेल भी गए.

मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने शिक्षा पर सबसे ज्यादा जोर दिया. पटना विश्वविद्यालय के विस्तार में उनकी अहम भूमिका रही. उन्होंने तकनीकी और उच्च शिक्षा को भी बढ़ावा दिया.

बिहार के पहले सीएम श्री बाबू को उनकी ईमानदारी और दूरदृष्टि के लिए याद किया जाता है. वे जनता से सीधे जुड़ने वाले नेता थे. उनकी लोकप्रियता आज भी बिहार के लोगों के दिलों में कायम है.

नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.