कौन था सबसे अमीर मुग़ल बादशाह

(Photos Credit: Getty)

मुग़ल साम्राज्य ने 331 साल तक भारत पर राज किया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे अमीर मुग़ल बादशाह कौन था?

दरअसल सबसे अमीर मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब आलमगीर माने जाते हैं. लेकिन ऐसा क्यों है?

1. औरंगज़ेब के समय मुग़ल साम्राज्य अपने चरम पर था. औरंगज़ेब ने लगभग पूरे भारतीय उपमहाद्वीप पर नियंत्रण पा लिया था.

औरंगज़ेब ने बंगाल से लेकर अफगानिस्तान की सीमा तक और कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक राज किया. 

2. उस दौर में भारत की जीडीपी (दुनिया की लगभग 25%) में मुग़ल साम्राज्य का बड़ा हिस्सा था. 

औरंगज़ेब के खजाने में सोना, चांदी, जवाहरात और ज़मीन से मिलने वाला राजस्व भरपूर था.

3. औरंगज़ेब ने लगभग 49 साल (1658–1707) तक शासन किया. यह मुग़ल साम्राज्य में सबसे लंबा कार्यकाल था. 

इस लंबे शासन की बदौलत औरंगजेब ने लगातार टैक्स इकट्ठा किया और उनकी सत्ता का विस्तार भी हुआ.

यहां ध्यान देने वाली बात है कि औरंगज़ेब भले ही सबसे अमीर मुग़ल बादशाह माने जाते हैं, लेकिन अकबर को सबसे शक्तिशाली बादशाह माना जाता है.