कुत्ते के काटने से खुद को कैसे बचाएं?

(Photo Credit: PTI and Meta AI)

भारत में हर साल लाखों लोगों को कुत्ते काटते हैं. इनमें से कई मामले गंभीर संक्रमण और रेबीज जैसी जानलेवा बीमारियों में बदल जाते हैं.

इसलिए जरूरी है कि हम कुत्तों के व्यवहार को समझें और सतर्कता बरतें.

हम आपको बता रहे हैं 5 आसान टिप्स, जिनकी मदद से आप कुत्ते के काटने से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.

1. कभी भी किसी अनजान या आवारा कुत्ते को छूने या खेलने की कोशिश न करें, चाहे वह शांत ही क्यों न लग रहा हो.

2. कुत्ते को घूरने, उनपर चिल्लाना या डराने की कोशिश न करें.

3. अगर कोई कुत्ता आपको घूर रहा है या भौंक रहा है, तो भागने की गलती न करें.

4. अगर आपके पास पालतू कुत्ता है, तो उसका समय-समय पर रेबीज का टीका लगवाना न भूलें.

5. किसी भी कुत्ते के पास से गुजरते समय धीरे-धीरे चलें.