फ्लाइट में क्यों नहीं ले जा सकते नारियल?

(Photos Credit: Getty Images)

हवाई यात्रा में कई खाने-पीने की चीज़ें ले जाने की इजाज़त नहीं होती. नारियल भी उन्हीं चीज़ों में से एक है. 

क्या आप जानते हैं कि आप हवाई यात्रा में नारियल क्यों नहीं ले जा सकते? आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब. 

शायद आपको ऐसा लगे कि नारियल से किसी पर हमला किया जा सकता है, इसलिए इसे फ्लाइट पर ले जाना प्रतिबंधित है. लेकिन बात इससे भी आगे की है. 

कई विमानन सुरक्षा एजेंसियां सूखे हुए नारियल को विशेष तौर पर ज्वलनशील कैटेगरी में रखती हैं. इसका कारण यह है कि नारियल में तेल पाया जाता है. 

यह तेल आसानी से आग पकड़ सकता है, इसलिए नारियल को फ्लाइट पर ले जाने की इजाज़त नहीं होती. 

इसके अलावा कई फ्लाइट्स में पानी वाला नारियल भी नहीं ले जा सकतेे, क्योंकि नारियल पानी लीक होने से सामान खराब होने की आशंका रहती है. 

अगर ऐसा हो सकता है तो सुरक्षा जांच प्रभावित हो सकती है और कई लोगों का वक्त खराब हो सकता है. इसलिए यह भी प्रतिबंधित है. 

कुछ देशों में धार्मिक और सांस्कृतिक कारणों से नारियल फ्लाइट पर ले जाने की इजाज़त होती है. लेकिन इसके लिए पहले से परमिट हासिल करना होता है.