कौवा बीमार होने पर कहां जाता है?

(Photo Credits: AI)

हम जब बीमार होते तो हैं डॉक्टर के पास जाते हैं. डॉक्टर बीमारी को ठीक करने के लिए दवा देते हैं.

डॉक्टर हमारी बड़ी से बड़ी बीमारी को ठीक कर देते हैं. यही वजह है कि डॉक्टर्स को हम भगवान का दर्जा देते हैं.

काफी लोग सोचते हैं कि सिर्फ इंसान ही बीमार होते हैं. इंसान के साथ पशु-पक्षी भी बीमार होते हैं. 

कौवा हमें आसपास दिखाई दे जाता है. कौवा बीमार होने के लिए अनोखा तरीका अपनाता है. कौवा बीमार होता है तो चींटियों के पास चला जाता है.

कौवा बीमार होने पर आखिरकार चींटियों के पास क्यों चला जाता है? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. कौवा को हम सभी शुभ नहीं मानते हैं. कौवा हमारे घर पर आकर चिल्लाता है तो हम उसे भगा देते हैं.

2. कौवा भी हमारी तरह बीमार होता है. जब ऐसा होता है तो कौवा चींटियों के पास चला जाता है. वहां जाकर वो पंख फैलाकर बैठ जाता है.

3. चींटियों के शरीर से फॉर्मिक एसिड निकलता है. ये एक नेचुरल दवा की तरह काम करता है. बीमारी को ठीक करने के लिए कौवा इसका सहारा लेता है.

4. कौवा ही नहीं कई सारे पक्षी अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए ऐसा करते हैं. इन पक्षियों के लिए चींटी किसी डॉक्टर से कम नहीं हैं.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.