रेगिस्तान की रातें ठंडी क्यों होती हैं?

(Photos Credit: Getty)

रेगिस्तान आम तौर पर काफी गर्म होते हैं. दिन में यहां बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है लेकिन रात में रेगिस्तान में ठंड लगती है.

रात में रेगिस्तान में तापमान काफी गिर जाता है. गर्मियों में भी रेगिस्तान में रात के समय सर्दी लगती है. 

रेगिस्तान रात में ठंडे क्यों हो जाते हैं? आइए इस पर नजर डाल लेते हैं.

रेगिस्तान में हवा में नमी बहुत कम होती है. इससे हवा गर्मी नहीं रोक पाती और तापमान गिर जाता है. इस वजह से रेगिस्तान ठंडे होते हैं.

रेगिस्तान में आमतौर पर बादल नहीं होते हैं. बिना बादलों के गर्मी सीधे अंतरिक्ष में चली जाती है. रेत दिन में जल्दी गर्म और रात में जल्दी ठंडी हो जाती है.

रेगिस्तान में सूरज ढलते ही तापमान तेजी से गिर जाता है. पेड़-पौधों और पानी की कमी से तापमान नियंत्रित नहीं हो पाता है.

रेगिस्तान की मिट्टी गर्मी ज्यादा देर तक नहीं पकड़ पाती है. साथ में हवा में नमी न होने से रेत जल्दी ठंडी हो जाती है.

रेगिस्तान में दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर होता है. यही रात में ठंड की बड़ी वजह है. आप जानते हैं कि रेगिस्तान की रातें इतनी ठंडी क्यों होती हैं.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.