Images Credit: Meta AI
कई लोगों को घड़ी पहनने का काफी शौक होता है. लेकिन ज्यादातर लोगों को इससे जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं पता है.
क्या आप जानते हैं कि हाथ और दीवार दोनों घड़ियों में टिक-टिक की आवाज क्यों आती है? चलिए आपको बताते हैं.
आजकल के स्मार्ट वॉच में टिक-टिक की आवाज नहीं आती है. लेकिन आज भी कई घड़ियों में टिक-टिक की आवाज आती है.
दरअसल टिक-टिक घड़ियों में बैलेंस व्हील के दो फोर्क की घूमते हुए पहिए से बारी-बारी से टकराने की आवाज है.
सुई के दो घाट बने होते हैं, जो अलग-अलग दिशाओं में रहते हैं.
जब ये एक सेकंड या एक मिनट आगे बढ़ते हैं, तो एक घाट छोड़कर दूसरे घाट में जाकर बैठते हैं.
ऐसे में ये लगातार गोल व्हील से टकराते हैं, जिनसे आवाज निकलती है.
टिक-टिक की इस आवाज को तकनीकी तौर पर साउंड ऑफ एसकैपेमेंट कहा जाता है.
आज कुछ डिजिटल घड़ियां भी पेंडुलम घड़ियों की तरह आवाज निकालती हैं. लेकिन उनका शोर इतना ज्यादा नहीं होता है.