(Photo Credit: Meta AI)
अधिकांश लोग अपने घरों में कुत्ते पालते हैं. कुत्तों की कई नस्लें बेहद खतरनाक होती हैं. कुत्तों के भौंकने के पीछे कई वजहें होती हैं. आइए जानते है इसके पीछे के 7 बड़े कारण.
कुत्तों में अपने इलाके को बचाने की आदत होती है. जब कोई अजनबी उनके घर या आसपास आता है तो वे उसे खतरा समझकर भौंकते हैं.
कई कुत्ते डर की वजह से भी भौंकते हैं. यदि वे नए लोगों से मिलने के आदी नहीं होते तो अजनबी को देखकर घबरा जाते हैं और उन्हें दूर रखने के लिए भौंकने लगते हैं.
जब कोई व्यक्ति अचानक पास आ जाए या तेजी से उनकी तरफ बढ़े, तो कुत्ते उसे बड़ा खतरा मानते हैं. ऐसे में वे जोर-जोर से भौंकने लगते हैं ताकि सामने वाला रुक जाए या पीछे हट जाए.
कुत्ते इंसानों के डर को सूंघ और समझ सकते हैं. किसी को कुत्ते से डर लगता है, तो वे उसकी गंध और हाव-भाव से पहचान लेते हैं. फिर वे उस पर हावी होने के लिए भौंक सकते हैं.
कुछ लोगों की चाल-ढाल या कपड़ों का अंदाज कुत्तों को अजीब लगता है. टोपी, हेलमेट या लंबे कपड़े देखकर भी वे असहज हो सकते हैं और भौंकना शुरू कर देते हैं.
किसी कुत्ते के साथ पहले बुरा बर्ताव हुआ हो तो वह उसी तरह दिखने वाले या वैसे व्यवहार करने वाले लोगों से सावधान रहते हैं. ऐसे व्यक्ति को देख भौंकने लगते हैं.
कुत्तों की सूंघने की ताकत बहुत तेज होती है. वे गंध से पहचान लेते हैं कि कोई परिचित है या अजनबी. गंध अनजान हो तो वे सतर्क हो जाते हैं और भौंककर आगाह करते हैं.
यदि आपको देख कुत्ते भौंक रहे हैं तो आप तुरंत सावधान हो जाइए. हो सके तो जहां कुत्तों का झूंड है, वहां मत जाइए.