(Photos Credit: Pixabay)
मानसून में आंखों का लाल होना आमतौर पर कंजंक्टिवाइटिस (पिंक आई) के कारण होता है. इसे "आंख आना" भी कहते हैं. इसके कई कारण हो सकते हैं.
1. बैक्टीरियल या वायरल इन्फेक्शन : मॉनसून में नमी और गंदगी के कारण बैक्टीरिया और वायरस तेजी से फैलते हैं. ये आंखों की बाहरी परत को प्रभावित करते हैं, जिससे आंख लाल हो जाती है.
2. एलर्जी : बारिश के मौसम में धूल, और मोल्ड हवा में बढ़ जाते हैं. ये एलर्जी का कारण बन सकते हैं, जिससे आंखें लाल हो जाती हैं.
3. पानी का जमाव और गंदगी : मॉनसून में गंदा पानी या दूषित सतहों के संपर्क में आने से आंखों में संक्रमण हो सकता है. मिसाल के तौर पर, बारिश का पानी या गंदे हाथों से आंखों को छूना.
4. कमजोर इम्यूनिटी : मौसम में बदलाव के कारण इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है. इससे आंखों के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.
इससे बचाव आसान है. सबसे पहले तो हाथों को साफ रखें. बार-बार साबुन से हाथ धोएं और आंखों को छूने से बचें.
साफ पानी का उपयोग करें. आंखों को केवल साफ पानी से धोएं. इसके अलावा निजी सामान साझा न करें. तौलिया, रुमाल, या चश्मा दूसरों के साथ शेयर न करें.
एलर्जी से बचाव भी जरूरी है. अगर आपको आसानी से एलर्जी हो जाती है तो घर से बाहर निकलते हुए धूल और प्रदूषण से बचने के लिए चश्मा पहनें.
जरूरत पड़ने पर, खासकर गर्मी या मानसून में इसका इस्तेमाल करें.