करोड़ों की पेटिंग्स खरीदने से क्या होता है फायदा?

Images Credit: Meta AI

अक्सर पेंटिंग्स के बारे में सुनने में आता है कि ये करोड़ों की है. लेकिन अमीर लोग इसके लिए करोड़ों रुपए खर्च क्यों करते हैं?

आखिर इन पेंटिंग्स में क्या होता है, जिसकी वजह से इनको करोड़ों रुपए में खरीदा और बेचा जाता है.

अमीर लोग बिना किसी मकसद के इन पेंटिंग्स को नहीं खरीदते हैं. बल्कि इससे उनको काफी फायदा होता है.

अगर अमीर लोग करोड़ों रुपए खर्च करके पेंटिंग्स खरीदते हैं तो इससे वो टैक्स बचाते हैं.

अगर किसी शख्स की एक करोड़ रुपए की पेंटिंग 5 करोड़ रुपए में बिकती है. तो इसपर उस शख्स को टैक्स रिबेट मिलता है.

दरअसल जो भी पेंटिंग को खरीदता है, उसे किसी म्यूजियम में डोनेट कर देता है और जितने की पेंटिंग डोनेट होती है, उतने का टैक्स बेनिफिट मिलता है.

इस तरह से अगर नीलामी में किसी पेंटिंग की कीमत 5 करोड़ होती है और उसे डोनेट किया जाता है तो इतने पैसे पर टैक्स छूट मिलती है.

इसी को ध्यान में रखकर अमीर लोग पेंटिंग्स को करोड़ों में खरीदते और बेचते हैं.

जरूरी नहीं है कि हर देश में ऐसा होता है, लेकिन कई देशों में ऐसा होता है. कई लोग शौक के लिए भी पेंटिंग्स की महंगी बोली लगाते हैं.