क्या आपको भी आता है जरूरत से ज्यादा पसीना? 

कुछ लोगों को सामान्य से कहीं ज्यादा पसीना आता है, जिससे उन्हें अक्सर असहज महसूस होता है.

अगर आप भी हल्की एक्टिविटी या तनाव में ही पसीने से तर-बतर हो जाते हैं, तो यह  किसी अंदरूनी समस्या का संकेत हो सकता है.

आइए जानते हैं ऐसे 5 कारण जिसकी वजह से आपको ज्यादा पसीना आ सकता है.

युवावस्था, प्रेग्नेंसी, मेनोपॉज़ या थायरॉइड जैसी स्थितियों में पसीना ज्यादा आता है.

जिन लोगों का मेटाबॉलिज्म तेज होता है, उनका शरीर ज्यादा कैलोरी जलाता है, जिससे शरीर गर्म होता है और पसीना ज़्यादा आता है.

जब व्यक्ति तनाव में होता है या घबराया हुआ होता है, तो नर्वस सिस्टम एक्टिव होकर ज्यादा पसीना पैदा करता है.

ज्यादा फैट शरीर को गर्म करता है, जिससे पसीना ज्यादा आता है.

कुछ दवाएं या डायबिटीज़, थायरॉइड डिसऑर्डर, बुखार आदि स्थितियां भी अधिक पसीने का कारण बन सकती हैं.