दिन के मुकाबले रात
में ट्रेनों की रफ्तार क्यों
हो जाती है तेज
रेलवे में प्रतिदिन लाखों लोग सफर करते हैं. आपने एक बात नोटिस की होगी कि ट्रेन दिन के मुकाबले रात में ज्यादा स्पीड से दौड़ती है.
-------------------------------------
-------------------------------------
क्या कारण है, जिसके कारण ट्रेन की गति दिन की तुलना में रात में तेज हो जाती है. आइए जानते हैं.
-------------------------------------
रात में ट्रेन की स्पीड बढ़ने का पहला कारण है रात में रेलवे ट्रैक पर इंसानों और जानवरों की आवाजाही बहुत कम होना है.
-------------------------------------
रात के समय पटरियों की मरम्मत का काम भी नहीं होता है. ट्रैक का क्लियर होना लोको पायलट को पूरी स्पीड से गाड़ी को दौड़ाने की छूट देता है.
-------------------------------------
रात में अंधेरा होता है. अंधेरे में ट्रेन चलाने का एक बड़ा फायदा यह है सिग्नल बहुत दूर से दिख जाता है.
-------------------------------------
इससे लोको पायलट को दूर से ही पता लग जाता है कि ट्रेन रोकनी है या नहीं. ट्रेन की स्पीड कम करने की जरूरत नहीं पड़ती.
-------------------------------------
आमतौर पर दिन की बजाय रात के समय ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम होती है. खासकर, पैसेंजर ट्रेन में.
-------------------------------------
कम संख्या का मतलब है कम भार. यह भी ट्रेन को ज्यादा स्पीड से दौड़ाने में मदद करता है.
Related Stories
Silver Rate Today 06 November 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव
Silver Rate Today 05 November 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव
Gold Rate Today 05 November 2025 | भारत में आज का सोने का भाव
न सड़ेगा न गलेगा, सर्दियों में हफ्तों तक ताजा रहेगा धनिया, आजमाएं ये टिप्स