Photos: Meta AI/Unsplash
रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 को है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा पोटली बांधती हैं. वह एक पोटली में अक्षत, रोली, स्वर्ण आदि बांधकर भाई की कलाई पर बांधती हैं.
यदि किसी बहन का अपना कोई भाई नहीं है तो ऐसी स्थिति में श्रीकृष्ण भगवान को राखी बांधनी चाहिए.
सनातन में पहली राखी आराध्य देव को अर्पित करने का विधान है. ऐसे में बहनें बांके बिहारी या फिर लड्डू गोपाल को राखी बांध सकती हैं.
जिन बहनों के भाई नहीं हैं, वे भगवान के अलावा अपने गुरु को भी राखी बांध सकती हैं.
किसी बहन का अपना भाई नहीं है तो वह रक्षाबंधन के दिन सेना के जवान को राखी बांध सकती हैं. सैनिक से अपनी और राष्ट्र की रक्षा का वचन ले सकती हैं.
यदि किसी बहन का कोई भाई नहीं है तो वह रक्षाबंधन के दिन पेड़-पौधों को राखी बांध सकती हैं.
यदि किसी बहन का कोई भाई नहीं है तो वह रक्षाबंधन के दिन पीपल, वट, तुलसी, शमी, बेल, केला आदि के पेड़ पर राखी बांध सकती हैं.
ऐसे लोग जिनकी कोई बहन नहीं हैं, उनके लिए भी राखी बंधवाने का उपाय शास्त्रों में बताया गया है.
यदि किसी भाई की बहन नहीं है तो वह अपने गुरु अथवा किसी मंदिर के पुजारी से रक्षासूत्र बंधवा सकते हैं.
यदि किसी भाई की सगी बहन नहीं है तो वह दोस्त की बहन या दूर के रिश्ते की बहन से राखी बंधवा सकते हैं.