(Photos Credit: Unsplash)
कुछ लोगों को शराब का नशा जल्दी हो जाता है तो कुछ को कम.
इसके कई कारण हो सकते हैं, इन्हें कारणों के बारे में हम आपको बता रहे हैं.
1. खाली पेट शराब पीना अगर आपने शराब पीने से पहले कुछ नहीं खाया, तो अल्कोहल सीधे खून में तेजी से घुलता है और नशा जल्दी चढ़ जाता है.
2. तेजी से पीना बहुत जल्दी-जल्दी ज्यादा क्वांटिटी में शराब पीने से नशा तेजी से बढ़ जाता है.
3. कम वजन वाले लोग कम वजन वाले या धीमे मेटाबॉलिज़्म वाले लोगों को नशा जल्दी होता है.
4. शराब की स्ट्रेंथ ज्यादा स्ट्रॉन्ग ड्रिंक जैसे वोडका, रम, व्हिस्की कम समय में ज्यादा असर करती हैं.
5. पानी कम पीना शरीर में पानी की कमी होने पर अल्कोहल का असर और तेज होता है.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.