रोने के बाद क्यों ग्लो करने लगती है स्किन

(Photos Credit- Unsplash)

रोने के बाद कई लोगों की त्वचा ग्लो करने लगती है या खास तरीके की चमक चेहरे पर आ जाती है.  

इसके पीछे कई तरह के कारण होते हैं, कुछ कारण वैज्ञानिक बताए जाते हैं और कुछ आर्गेनिक होते हैं.

कई लोग आंखों में ग्लिसरीन डालते हैं जिससे आंखों में चमक आ जाए.    

रोने से आंखों और चेहरे में जमा धूल और बैक्टीरिया निकल जाता है. यह प्राकृतिक तरीका है जिससे चेहरा और आंखें साफ दिखाई देती हैं. 

रोते समय चेहरे की मांसपेशियां एक्टिव हो जाती हैं जिससे ब्लड फ्लो सही हो जाता है. इसका नतीजा होता है कि त्वचा हल्की गुलाबी और चमकदार लगने लगती है. 

रोने से स्ट्रेस वाले हार्मोंस कम हो जाते हैं और मांसपेशियां रीलेक्स होती हैं. तनाव कम होने पर त्वचा पर सकारात्मक असर पड़ता है. 

रोते वक्त आंसू चेहरे पर कुछ देर के लिए नमी बना देते हैं जिसके कारण त्वचा कुछ देर के लिए ग्लो करने लगती है.

रोने से हम गहरी सांस लेते हैं जिससे शरीर में ऑक्सीजन की पूर्ति होती है. इससे कोशिकाओं को ऊर्जा मिलती है और त्वचा तरोताजा दिखने लगती है.