आखिर चांद को क्यों कहा जाता है 'चंदा मामा'
हम सबने अपने बचपन में चांद को मामा कहा होगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस चांद को चंदा मामा ही क्यों कहते है कुछ और क्यों नहीं कहते.
-------------------------------------
भारत ही एक ऐसा देश है जहां चांद को मामा का दर्जा दिया गया है. हिंदी के कई कवियों ने भी अपनी कविताओं में चांद को मामा ही कहा है.
-------------------------------------
चांद को मामा कहने का राज पौराणिक कथाओं से जुड़ा हुआ है.
-------------------------------------
कहा जाता है कि जब समुद्र मंथन चल रहा था तब समुद्र से कई तत्व बाहर निकले थे उनमें से एक चांद भी था.
-------------------------------------
जो भी तत्व बाहर निकल रहे थे वह सभी मां लक्ष्मी के छोटे भाई या बहन कहला रहे थे.
-------------------------------------
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार देखें तो हम लक्ष्मी देवी को मां कहते हैं इसलिए उनके भाई चंद्रमा हमारे मामा हुए.
-------------------------------------
वैज्ञानिक नजर से चंद्रमा पृथ्वी के चारो ओर चक्कर लगाता है और एक भाई की तरह वह पृथ्वी की रक्षा करता है.
-------------------------------------
भारत में पृथ्वी को हमलोग माता मानते हैं, इसलिए चांद हमारा मामा हुआ.
-------------------------------------
इन आधारों पर ही चांद को मामा का दर्जा दिया गया है. देश में इसके अलावा और भी कई मान्यताएं है जो चांद को मामा बताती हैं.
-------------------------------------
Related Stories
Silver Rate Today 06 November 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव
बिहार के इस DRY FRUIT में होता है दूध और अंडे से ज्यादा प्रोटीन
Silver Rate Today 04 November 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव
Silver Rate Today 03 November 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव