विराट कोहली को क्यों बुलाते हैं चीकू?

(Photos Credit: Pinterest/Champak Comics)

विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक हैं. उन्हें खेल के इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में गिना जाता है. 

कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2008 में श्रीलंका के खिलाफ की थी. इस लेवल पर 18 साल बिताने के बाद वह कई दिलों पर राज करते हैं. 

कोहली के फैन्स उन्हें कई नामों से पुकारते हैं. इन नामों में से एक है चीकू. क्या आप जानते हैं कि कोहली को इस नाम से क्यों पुकारा जाता है?

दरअसल कोहली का यह नाम तब पड़ा जब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आए भी नहीं थे. राज्य स्तर पर खेलते हुए कोहली का चेहरा छोटा सा था, और कान बड़े-बड़े थे. 

कोहली को 'चीकू' नाम चंपक कॉमिक्स के एक किरदार चीकू खरगोश के ऊपर दिया गया. 

चीकू खरगोश के कान बड़े-बड़े थे. एक समय पर जब कोहली ने अपने बाल बेहद छोटे-छोटे कटवा लिए, तब उनके कान भी काफी बड़े लगने लगे. 

ऐसे में ट्रेनिंग के लिए जाते हुए उनकी रणजी टीम के कोच ने कोहली की तुलना चीकू से की. 

उसी वक्त के बाद से कोहली का नाम चीकू पड़ गया. लंबे वक्त तक पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी कोहली को चीकू नाम से ही पुकारा हैै. 

बता दें कि कोहली अब टी20 और टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. वह अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं.